Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तकरार बढ़ गई है। दिल्ली में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास में हो रही प्रदेश समन्वय की बैठक को बीच में ही छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया चले गए हैं। ज्योतिरादित्यय सिंधिया ने इस दौरान कुछ कहा नहीं। लेकिन सिंधिया के बैठक को बीच में छोड़कर जाने के बाद एक बार फिर से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 फरवरी को मध्यप्रदेश दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला था। बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में मध्यप्रदेश की सत्ता और संगठन की बीच समन्वय के लिए एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ भी शामिल हैं। सोनिया गांधी द्वारा गठित इस समिति में सात लोगों को जगह मिली थी। दीपक बाबरिया इसके अध्यक्ष हैं। इनके अलावा सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुण यादव, मंत्री जीतू पटवारी और मीनाक्षी नटराजन। ये सभी लोग सरकार और संगठन में कोऑर्डिनेशन का काम देखेंगे।

Category

🗞
News

Recommended