यूपी के जनपद बहराइच में बीच सड़क पर तेंदुआ और साही भिड़ गए। नजारे को देखकर राहगीरों की चाल थम गई और रोमांचक नजारा कैद कर लिया। कोविड 19 संक्रमण के बचाव में जा रहे ग्राम विकास अधिकारी एवं अवर अभियंता ग्रामीण की गाड़ी के सामने आपस में तेंदुआ व साही आ गए। हालांकि साही ने कांटे फैला कर तेंदुए को दूर किया।
Be the first to comment