कैराना: उचित दर की दुकानों पर चावल व चने का निःशुल्क वितरण

  • 4 years ago
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निःशुल्क चावल व 1 किलो चने का वितरण किया जा रहा हैं। सस्ते गल्ले की दुकानों पर चावल लेने वालों की भीड़ लगी रहीं। जिला अधिकारी जसजीत कौर ने सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया हैं कि वह कार्ड धारकों को चावल व चना वितरण करते समय अपने मुंह पर मास्क गमछा दुपट्टा रुमाल आदि रखे तथा कार्ड धारको के ई पाॅस मशीन पर अंगूठा लगाने से पहले सभी कार्ड धारको के हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से अच्छी तरह धुलवाकर ही ई पाॅस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निःशुल्क चावल व चने का वितरण नियमानुसार किया जाए। जिसके तहत कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मई माह का अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन वितरण का कार्य शुक्रवार को शुरू किया गया। कैराना नगर की उचित दर की दुकानों पर प्रति यूनिट 5 किलो निःशुल्क चावल व 1 किलो चने का वितरण किया जा रहा हैं। राशन का निःशुल्क वितरण पूर्व ई पाॅस मशीन के माध्यम से नियमानुसार किया जा रहा हैं। कुछ उचित दर की दुकानों पर कार्ड धारकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा हैं तो कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उचित दर की दुकानों पर ई पोस मशीन पर अंगूठा लगाने से पूर्व हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ कराया जा रहा हैं तथा सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा रहा हैं।