Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
देश में चौथे चरण के लॉकडाउन की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है। देश के विकास को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने इस पैकेज की घोषणा की है। इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहां भाजपा इसे दुनिया का सबसे बड़ा समग्र राहत पैकेज बता रही है, वहीं कांग्रेस नेता गौरत वल्लभ ने कहा है कि पीएम ने मीडिया को सिर्फ हैडलाइन दी है, इससे ज्यादा इस घोषणा में कुछ नहीं।
ऐसी राजनीतिक घोषणाओं पर हमेशा अपनी बेबाक राय रखने वाले साउथ के एक्टर प्रकाश राज ने भी ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है, पीएम मोदी का संबोधन, 'खाली बर्तन शोर ज्यादा करते हैं।'
उनके मुताबिक यह घोषणा सिर्फ घोषणा तक ही रहने वाली है। इससे आगे इसका कोई भविष्य नहीं। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के समय में लाखों प्रवासी मजदूर जब सड़कों पर आए तो भी प्रकाश राज ने केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर कर इन्हें राहत देेने की मांग की थी। वहीं सैकड़ों मजदूरों को प्रकाश राज ने अपने फार्म हाउस में जगह दी थी। इस दौरान उनके रहने के अलावा खाने—पीने का प्रबंध तक प्रकाश राज ने किया था।
इसी तरह माकपा नेता सीताराम येचुरी ने भी इस घोषणा को वास्तविकता से दूर बताया है। सीताराम येचुरी ने कहा कि पीएम मोदी मजदूरों के पलायन पर चुप हैं। कई मजदूरों की इस पैदल पलायन पर मौत हो चुकी है। उन मजदूरों को लेकर पीएम मोदी ने कोई अफसोस या उन्हें घर पहुंचाने की, रोजगार या रोटी देने की कोई आस नहीं बंधाई। उनकी इस घोषणा के बाद तक लाखों लोग सड़कों पर हैं।

Category

🗞
News

Recommended