Coronavirus: गाना गाकर 7 महीने के कोरोना पॉजिटिव बच्चे का इलाज करती महिला डॉक्टर, देखें Video

  • 4 years ago
नई दिल्ली। मुंबई ( mumbai ) में 7 महीने के कोरोना ( 7 month old corona positive bady ) पॉजिटिव बच्चे का वीडियो सामने आया। वीडियो में बच्चा महिला डॉक्टर के साथ खेलता नजर आ रहा है। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला डॉक्टर मासूम को गाना गाकर बहलाते दिख रही है। बता दें कि बच्चे को कोरोना उसकी मां से हुआ है। बच्चे की मां कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटी थी। जांच में महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

Recommended