शाहजहांपुर: समाजसेवी ने नगर निगम के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

  • 4 years ago
कोरोना महामारी के चलते आज चाय वाले सरदार राजू बग्गा ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और गमछा देकर उनका सम्मान किया। उन्होने नगर निगम के कर्मचारियों पर फूल बरसाकर कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की। आप को बता दें कि सरदार राजू बग्गा पूरे लॉकडाउन में रोज चौराहों पर डियूटी करने वाले पुलिसकर्मियों और होमगार्डस को चाय भी पिलाते है। साथ ही गरीब मजदूरों को राहत सामग्री देकर भी गरीबों मदद करते है। सरदार राजू बग्गा ने सभी जनमानस से एक अपील की है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। और अपने अपने चेहरों पर मास्क लगाकर रखें और घरों में रहे। बहुत जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले और समय समय पर अपने आपको सेनेटाइज करते रहें जिससे इस कोरोना महामारी से बचा जा सके।