सीएम के आदेश पर प्रवासी मजदूरों को भेजा गया उनके गृह जनपद: DM

  • 4 years ago
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के प्रवासी मजदूरों को हरियाणा बार्डर से शामली भेजा जा रहा है। शामली से 99 रोडवेज बसों के द्वारा 3 हजार प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपदों के लिए भेज दिया गया है। हरियाणा राज्य से अभी 50 बसें और आने की सम्भावना है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के दौरान यूपी के हजारों प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए है। मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रवासी मजदूरों के रोडवेज बसों के द्वारा उनके गृह जनपदों को भेजा जा रहा है। हरियाणा के विभिन्न जनपदों से यूपी बॉर्डर पर लाए जा रहे प्रवासी मजदूरों को सूचीबद्ध कर शेल्टर होम भेजा रहा है। जहां पर उनके मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही, उनके ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। प्रवासी मजदूरों के छोटे बच्चों के लिए केला, बिस्किट, चॉकलेट, चिप्स इत्यादि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सूचीबद्ध मजदूरों को रोडवेज बसों से उनके गृहजनपदों को भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि 99 बसों के द्वारा 3000 प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपदों के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा से 50 बसों में अभी सैकडों प्रवासी मजदूरों के आने की सम्भावना है।