तमाम रोक के बाद भी पैदल आ रहे प्रवासी मजदूर

  • 4 years ago
शामली।लॉक डाउन में पैदल या ट्रकों से आने वाले प्रवासी श्रमिको के साथ लगातार हादसे हो रहे हैं। हादसों के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सचेत हो गई। शनिवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने पैदल, दो पहिया वाहन या ट्रकों आदि से राज्य की सीमा पर आने वाले किसी भी व्यक्ति को दाखिल नहीं होने के निर्देश दिए थे। वहीं रविवार को कैराना खादर क्षेत्र से करीब एक दर्जन प्रवासी श्रमिक पैदल बाईपास पर आ गए। प्रवासी श्रमिको में महिलाएं व पुरुष तथा छोटे मासूम बच्चे शामिल है। महिलाओं ने बताया कि वें हरियाणा से चल कर यूपी में यमुना से पैदल पार हुए हैं। प्रवासी श्रमिको के पैदल आने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा उनको बस के द्वारा कैराना के राधा स्वामी सत्संग भवन में बने शेल्टर हाउस में भिजवा दिया गया। मामले में कैराना एसडीएम देवेंद्र सिंह का कहना हैं कि सरकार के निर्देश हैं। अगर कोई प्रदेश का प्रवासी श्रमिक किसी भी तरह आ रहा है तो उसको बसों के द्वारा उनके गृह जनपद भेजा जाए। हरियाणा प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को बस मुहिया नहीं कराई जा रही हैं और जो प्रवासी मजदूर पैदल चल रहे हैं वह उनको मजबूरी हैं।

Recommended