रतलाम. covid 19 के संकट के समय भारत में विभिन्न देश से आए एनआरआई को उनके देश में छोडऩे के लिए एयर इंडिया ने रिलिफ ऑपरेशन किया है। इसमें रतलाम के अमृत सागर क्षेत्र में रहने वाली व अब एयर इंडिया में काम करने वाली मनप्रीत संधू ने भी बड़ी भूमिका निभाई है। एयर इंडिया ने मनप्रीत के कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ती पत्र दिया है।
Be the first to comment