Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
कर्नाटक में लॉकडाउन के चलते 40 से भी ज्यादा दिन बाद सोमवार को शराब की दुकानें फिर से खोली I इससे पहले रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में शराब घरों के सामने सामाजिक मेलजोल से दूरी का पालन करने के लिये अवरोधक लगाने और घेरे बनाने का काम होता दिखाई दिया। कर्नाटक के आबकारी आयुक्त ने शनिवार को आदेश दिया था कि चार मई से केवल सीएल-2 (खुदरा दुकानें) और सीएल-11सी (मैसूरु सेल्स इंटरनेशल लिमिटेड जैसी सरकार द्वारा संचालित खुदरा दुकानें) ही खोली जाएंगी। आयुक्त ने कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों से बाहर के इलाकों में सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक शराब की ब्रिकी की अनुमति दी थी। इस बीच, राजधानी बेंगलुरु समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में खुदरा और एमएसआईएल दुकानों के बाहर सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखने के लिये अवरोधक लगाने और घेरे बनाने की खबरें आई हैं। कोलार में तो शराब की दुकानों के बाहर दुकानदारों द्वारा विशेष पूजा करने को लेकर भी खबरें सामने आई हैं। इसके अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में दुकानों को बाहर से जगमगाने की खबर में भी मिली हैं। इस बीच अधिकारी सोमवार सुबह दुकानें खुलने से पहले मौजूदा स्टॉक की जांच में जुटे हैं। एक दुकान के प्रबंधक ने कहा, ''सरकारी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिये, हम सभी तैयारियां कर रहे हैं। हमने लोगों और पुलिस से भी सहयोग मांगा है।

Category

🗞
News

Recommended

1:22
Up next
Mahatvapoorna
11 months ago
0:21
0:40
Mahatvapoorna
11 months ago
0:46