Lockdown 3.0 Guidelines : ये लोग कर पाएंगे बस-ट्रेन में यात्रा | Home Ministry Guidelines | Boldsky

  • 4 years ago
The Union Home Ministry has issued special guidelines regarding the movement of people in the states. It states that permission has been given to people stranded in the states. These include migrant laborers, students, pilgrims and tourists. This permission is not for those who are leading a normal life in their homes. Traveling to and from your work place is not allowed.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों में लोगों की आवाजाही को लेकर खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि प्रदेशों में फंसे लोगों के आने-जाने की अनुमति दी गई है. इनमें प्रवासी मजदूर, छात्र, तीर्थयात्री और पर्यटक शामिल हैं. यह अनुमति उन लोगों के लिए नहीं है जो अपने घरों में सामान्य जिंदगी जी रहे हैं. अपने कार्यस्थल पर आने-जाने की इजाजत इससे इतर है.

#Guidelines #Ministryofhealth #homeministry