घर पर रहकर ही मास्क बना रही जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता

  • 4 years ago
इस समय देश कोरोना संकट से गुजर रहा है सभी को अधिक सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा भी निर्देश जारी किये गए है कि सभी घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करे। इसी को लेकर बेटियां फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता लगातार 20 वें दिन भी घर पर रहकर मास्क बना रही है और जरूरतमन्दों को वितरित कर रही है। रेशमा गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील के बाद वह लगातार जरूरतमन्दों के लिए मास्क बना रही है व निःशुल्क उपलब्ध भी करा रही है। उन्होंने कहा कि जब देश इतने बड़े संकट से गुजर रहा है ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी की यह जिमेदारी बनती है कि देश हित मे अपना सहयोग अवश्य करे साथ ही साथ उन्होंने सभी से अपील भी की कि सभी अपने अपने घरों में रहे लॉक डाउन का पालन करे अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले व मास्क का प्रयोग अवश्य करे शाशन एवम प्रशाशन का साथ दे।

Recommended