शाहबाद तहसील क्षेत्र के जटपुरा गांव में हुए मामूली सी बात को लेकर हुऐ विवाद मे लाठी डण्डे चले झगड़े ने विकराल रूप ले लिया। शाहबाद जटपुरा गाँव मे दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद झगड़े ने तूल पकड़ लिया मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट में दोनो पक्षो के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली शाहबाद में पहुंचकर तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने एक पक्ष से नबी हसन, शकील, दिलशाद और शराफत को तथा दूसरे पक्ष से इन्तियाज, असार, अशरफ और मोहम्मद उमर को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Category
🗞
News