तहसील स्तर पर 14 दिनों तक प्रवासी मजदूरों को किया गया क्वारन्टीन

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में अन्य प्रदेश से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों क्वारन्टीन किया जाएगा। यह बात जिलाधिकरी इन्द्र विक्रम सिंह ने राजकीय कन्या इण्टर कालेज तिलहर के निरीक्षण दौरान कही। उन्होंने कहा कि 5,6 दिनों के बाद अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों की आने की सूचना शासन स्तर से प्राप्त हुई है। जिसमें हरियाणा स्टेट से लगभग 600 प्रवासी मजदूरों की आने की आशंका जताई जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए तहसील स्तर पर 14 दिनों तक प्रवासी मजदूरों को क्वारन्टीन करने व्यवस्था की जाएगी। श्री सिंह ने अधिग्रहित राजकीय कन्या इंटर कालेज में शौचालय की व्यवस्था देखी विद्यालय में लगभग 16 शौचालय है। जिस पर जिलाधिकरी ने सन्तोष व्यक्त किया उन्होंने ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की नहाने के लिये अच्छे तरीके से व्यवस्था की जाए उन्हें मनोरंजन हेतु टीवी की भी व्यवस्था कर दी जाए ताकि वह क्वारन्टीन की अवधि में अपना समय सुविधाजनक तरीके से काट सके। जिलाधिकरी ने कहा कि प्रवासी मजदूर अगर स्वेच्छा से भोजन बनाना प्रसन्द करते है । तो उन्हें छूट दी जाएगी इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Recommended