हौसला हो तो हम किसी भी जंग को जीत सकते हैं और संगीत हो तो हम कभी भी मुस्कुरा सकते हैं। इस लॉकडाउन में आपके हौसले को बढ़ाने तबला और बांसुरी की धुन के जरिए दो कलाकार मुस्कुराहट बिखेर रहे हैं। वीडियो में मिताली विनचुरकर और तेजस विनचुरकर हैं। मिताली के तबलों पर ऊंगलियों की धमक से लोगों से दिल धड़कते हैं तो तेजस की बांसुरी की सुमधुर धुन पूरे माहौल में मिठास भर देती है। मिताली और तेजस ने बांसुरी और तबले के धुन पर ही 'हौसला' गाने को रिक्रीएट किया है। तबला और बांसुरी की जुगलबंदी से निकला संगीत दिलो-दिमाग पर उतर जाता है वो भी बिना अल्फाजों के। तेजस और मिताली का संगीत वाकई दीवाना करने वाला है। मिताली AR रहमान के साथ कर चुकी हैं। खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के साथ ही देश के अलग अलग हिस्सों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं और कई अवार्ड्स भी मिताली ने अपने नाम किए हैं। तेजस विनचुरकर सोनू निगम, आयुष्मान खुराना के बैंड के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं। बांसुरी वादन में भी तेजस ऑल इंडिया रेडियो की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं। सहारा ऑल इंडिया बांसुरी वादन जैसे कई प्रतियोगिताओं में तेजस ने अवार्ड हासिल किए हैं। इंडियन आइडल, सा रे गा मा पा, MTV Unplugged, दिल है हिंदुस्तानी जैसे कई शोज में काम कर चुके हैं।