फूल बरसाए तो ढाई साल की बेटी ने कारण पूछा, मां बोली ये वो कर्मवीर हैै जिनके कारण आज हम सुरक्षित है माधवनगर के निवार चौकी अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों ने किया स्वागत
कटनी. वैश्विक महामारी कोरोना से आमजन के जीवन को सुरक्षित बचाए रखने अपने जान की परवाह न करते हुए पुलिसकर्मी 12 से 15 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं। खतरों के बीच कर्तव्य पर डटे पुलिसकर्मियों को जगह-जगह पर सम्मानित किया जा रहा है। रविवार को निवार क्षेत्र में देरशाम भ्रमण कर रही पुलिस का लोगों ने सम्मान किया। मोर्चा संभाले आगे-आगे चल रहीं निवार चौकी प्रभारी पर गांव के लोगों ने फूल बरसाए तो उन्होंने भी हाथ जोड़कर सबका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान ढाई साल की बेटी को लेकर एक महिला ने चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत पर फूलों की वर्षा की तो गोद में बैठी बेटी ने मां से कारण पूछा। इस पर महिला ने बेटी को बताया कि ये वे कर्मवीर है जिनके कारण आज हम खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।