50 हजार के लगभग का गुटखा सिगरेट बीड़ी तंबाकू जप्त

  • 4 years ago
 नीमच लॉक डाउन के चलते नीमच शहर में कई दुकान संचालकों द्वारा चोरी छुपे गली मोहल्लों से गुटखा बीड़ी पान तंबाकू जैसे नशे के पदार्थों का व्यापार किया जा रहा है जिसकी शिकायत प्रशासन को फोन पर मिल रही थी।  शिकायतों के चलते जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के निर्देश पर एडीएम विनय कुमार धोखा खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला सिंधी कॉलोनी स्थित मकान नंबर 76, जय श्री इंटरप्राइजेज के संचालक आशीष रोहिड़ा द्वारा घर पर ही बने छोटे गोडाउन पर पहुंचे।  जहां से नशे का कारोबार किया जा रहा था।  मुखबिर की सूचना पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और बड़ी मात्रा में सिगरेट, बीड़ी, गुटका, तंबाकू ,आदि जप्त किए। इस संदर्भ में खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है। करवाई में 50 हजार के लगभग गुटका, पान, तंबाकू जप्त किए और गोडाउन को सीलबंद किया गया है वही दुकान संचालक के खिलाफ भी 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।