जसवंतनगर में कोरोना को लेकर लगाया गया लॉक डाउन पर पुलिस पूरी तरह सख्त हो गई है। एसपी के निर्देश पर किसी भी पब्लिक के वाहन को सड़क पर चलना मना ही हैं। जो लोग बेवजह वाहन लेकर निकल रहे उन पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बाजार में घूमने वालों पर बल प्रयोग कर उन्हें पकड़ कर वाहन सहित बंद किया गया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन और पुलिस ने सख्ती दिखाई। घर से बाहर सड़कों पर किसी को घूमने नहीं दिया गया। जो लोग नियम तोड़कर बाहर निकल भी आए, उन्हें हिरासत में लेकर में देश का दुश्मन हूं लिखा एक पंपलेट पकड़ाकर फोटो खिंचवाए व उन पर डंडे चमकाए और वापस घर भेजा कुछ लोगो को हवालात भी देखनी पड़ी। यह सख्ती सिर्फ नगर में ही नहीं, क्षेत्र के अंचल में भी नजर आई। वहीं, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे, जिससे सड़कों पर सन्नाटा ही नजर आया।
Be the first to comment