Avoid Milk during Cough and Cold

  • 4 years ago
सर्दी -खांसी होने पर दूध का सेवन कदापि न करे |
सर्दी खांसी होने पर दूध व दूध के उत्पादों का सेवन व्यक्ति को सर्दी-खांसी का शिकार बना देता है | क्योकि दूध व दूध के उत्पादो का सेवन सीधा कफ बनाता है | इसलिए सर्दी-खांसी होने पर दवाईयों के सेवन के साथ-साथ यदि आप दूध व दूध के उत्पादों का सेवन नहीं करते है तो शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलता है | अत: आपसे आग्रह है कि सर्दी-खांसी होने पर दूध व् दूध के उत्पादों का सेवन तुरंत बंद कर दे |

Recommended