कानपूर देहात: तहसील प्रशासन ने ऐतिहासिक मेला करवाया बंद

  • 4 years ago
कानपुर देहात में कोरोना के कहर से जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मेले को बन्द करवा कर सभी लोगो को बाहर निकाला और दुकाने भी बंद करवाई। रसूलाबाद तहसील के लालाभगत गांव मे मेला का आयोजन किया गया था। वही दूसरी तरफ प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए लोगो को घरों से निकलने से मना कर रहा है पर वही इस मेले की जानकारी जब SDM रसूलाबाद को लगी तो वो भारी पुलिस बल के साथ मेले में पहुंच गई और मेले और दुकानों को बंद करवाते हुए मेले के आयोजक सहित 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।