मंदसौर: जनता कर्फ्यू के चलते आज खुली मिली शराब की दुकानें

  • 4 years ago
जहां आज भारत देश थम गया है वहीं शराब दुकान चलती हुई नजर आई। कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से निपटने के लिए जनता कर्फ्यू का असर बिरसिंहपुर पाली में भी देखने को मिला। जहां रविवार को सभी दफ्तरों व मार्केट में सन्नाटा पसरा रहा। इसी तरह विश्वविख्यात मा बिरासिनी देवी मंदिर में भी सन्नाटा दिखाई पड़ा लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह सामने आई है कि जनता कर्फ्यू के दिन जहां लोग अपने अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अपना समर्थन दे रहे थे और बड़े व्यापारियों से लेकर छोटे दुकानदार भी अपने दुकान बंद कर कर समर्थन करते नजर आए। वही बिरसिंहपुर पाली नगर व मलिया गुड़ा में स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान खुली नजर आई। जहां लोगों का हुजूम शराब लेने के लिए दिखाई पड़ा। इस संबंध में स्थानीय व्यापारियों द्वारा अपना आक्रोश व्यक्त किया गया है। हालांकि थाना प्रभारी द्वारा इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की गई है। इस संबंध में जब आबकारी विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Recommended