Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
देश में महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस ने पूरे देश में अपने पैर पसार लिए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को पूरे देश में लॉक डाउन(जनता कर्फ्यू) रहा, जिसके चलते शहर की सड़कों पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहा। इतना ही नहीं इस देशव्यापी मुहिम के चलते भारतीय रेल के पहिए भी रोक दिए गए। कोरोना वायरस के खौफ में दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बंगाल जैसे बड़े शहरों में काम करने वाले रविवार दोपहर झांसी स्टेशन पहुंचे जहां से उन्हें जिले के दूर दराज इलाकों में जाना था l लेकिन जनता कर्फ्यू के चलते रेलयात्री स्टेशन पर ही फसकर रह गए। वहीं जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की 40 बसों का प्रबंध करते हुए सैंकड़ो यात्रियों को बस द्वारा मोंठ, उरई, जालौन, कानपुर, लखनऊ, महोबा, बांदा,राठ, टीकमगढ़, छतरपुर पहुंचने की व्यवस्था की जिसके बाद रेल यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Category

🗞
News

Recommended