भारत बंद के दौरान लक्ष्मी नगर को श्री विनोद कुमार निगम जी के द्वारा घर को सेनिटीज़ किया गया......!!!!
श्री विनोद कुमार निगम द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर रविवार को गली नंबर 11 और गली नंबर 6 को सेनिटाइज किया गया। जहां बड़े-बड़े नेता अपने अपने घरों में या ऑफिसों में बैठे थे वहीं विनोद कुमार निगम जी ने यह सराहनीय काम कराया !
कृपया इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें--------!!!!