कानपुर देहात के ग्रामीणों ने जनता कर्फ्यू का किया दिल खोलकर स्वागत

  • 4 years ago
रविवार को जनता कर्फ्यू का जनपद के रसूलाबाद क्षेत्र में बखूबी पालन देखने को मिला है। जनता कर्फ्यू के चलते आज रविवार को रसूलाबाद क्षेत्र के कहिंजरी, उसरी,नैला,असालतगंज, बिरहुन,पहाड़ीपुर, कस्बा रसूलाबादसहित समस्त इलाकों में सन्नाटा पसरा है। लोगों ने अपनी दुकानें नहीं खोली। साथ ही आकस्मिक जरूरतों की चीजों की दुकानें खुली है जैसे मेडिकल स्टोर इत्यादि। रसूलाबाद कस्बे के समस्त मार्गो पर सन्नाटा दिखा। वहीं घरों में बैठ कर लोग अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील का लोगों ने समर्थन किया और कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए लोग तैयार हैं। उसके लिए लोगों ने जनता कर्फ्यू का पूर्ण रुप से समर्थन भी किया।