कानपुर देहात पुलिस का एक और कारनामा

  • 4 years ago
रसूलाबाद। रसूलाबाद पुलिस की खाऊ कमाऊ नीति के कारण आम जनता त्रस्त देखी जा रही है।दरोगा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसरी ग्राम की प्रधान किरण सिंह अपनी सैकड़ों महिलाओं को लेकर ट्रेक्टर ट्राली को रोड पर तिरछी खड़ी कराकर रोड जाम कर धरने पर बैठ गयी। जिसके कारण 2 घण्टे तक रसूलाबाद वेला बिधूना मार्ग पर सैकङो वाहनों का जमावड़ा लगा रहा और यात्रियों को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ा ।रोड जाम का नेतृत्व कर रही ग्राम प्रधान किरण सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया है कि हल्का प्रभारी रामवीर विकास कार्यों में भी प्रयोग हो रही मिट्टी के डलवाने में भी धन की मांग कर रहे हैं। जबकि यह कार्य जनपद के जिलाधिकारी के निर्देश पर कराए जा रहा है ।उन्होंने बताया की ग्राम में एक सड़क निर्माण में मिट्टी भराव का कार्य चल रहा है। उनका आरोप है कि जिसमें हल्का के दरोगा रामवीर ने ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर ड्राइवर से 5 हजार रुपये मागे थे। जब उन्होंने दरोगा से बात की तो वह अभद्रता पर उतर आए और मुकदमा लिखने की धमकी देकर चले गए। जब उनसे यह कहा गया कि जाम आप खोल दीजिए जनता को परेशानी हो रही है तो उनका कहना था कि जाम तब तक नहीं खुलेगा जब तक दरोगा को रसूलाबाद से हटा नहीं दिया जाता ।जाम की सूचना पर रसूलाबाद के कोतवाल जाम स्थल पर पहुंच गए हैं और उनके आश्वासन पर जाम 2 घण्टे बाद खोल दिया गया |