*जी आप चौकिये नही!! यह दोनों लोग शराब तस्कर है, आज सुबह-सुबह कुशीनगर जनपद के तरयासुजान पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा अबैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कमलेश कुमार सिंह के टीम द्वारा थाना क्षेत्र के दाहूगंज के पास से उस समय दबोच लिये गये जब यह लोग अपने मोटरसाइकिल के अलावे अपनी शरीर मे टेप से बंटी बबली शराब की शीशियो को पैक कर चार पेटी शराब सहित दो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिये गये। ध्यान देने की जरूरत है, यह शराब तस्करी की नई तरीका पहले बार सामने आई है, जिसे देखकर पुलिस के साथ सभी लोग हैरान है।लेकिन अब पुलिस की पैनी निगाहे से बचना नामुमकिन लग रहा है!!------जो भी हो कुशीनगर के विनोद कुमार मिश्र की पुलिस आगामी होली के त्यौहार के मद्देनजर काफी सतर्क है।*