जनपद शामली के कस्बा कैराना में बस से उतर रहे यात्री की टांग कट गई। पुलिस ने यात्री को सीएचसी कैराना में भर्ती कराया। जिसके बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। शामली जनपद के बुटराडा के बाबरी निवासी फूलहसन कैराना रोडवेज बस से आ रहा था। जब कैराना कोतवाली के सामने बस से उतरने लगा, तो उसका पैर फिसल गया। जिसमें उसकी एक टांग बस के पहिये के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी टांग कट गई। शिकायत पर पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया हैं। तथा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
Be the first to comment