शामली: एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पडौसियों पर घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडिता ने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी अमरीता पत्नी सोरभ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पडौस के ही सलोनी, शिवानी, सोनी, किरशन, बिल्लू आये दिन गाली गलौच करते है। बुंधवार को भी जब वह घर पर अकेली थी तो सभी लोग एकराय होकर घर में घुस आये और गाली गलौच शुरू कर दी। जिसका विरोध किया तो मारपीटकर घायल कर दिया, जिसके बाद हमलावर मौके से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीडिता ने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
Be the first to comment