Corona virus cases are increasing worldwide. Italy and Iran are currently the most affected by Corona. At the same time, the number of corona positive patients is continuously increasing in all countries including India, America and Pakistan. Corona cases are continuously increasing in India and now the number has increased to 150. In view of security, the Bharatiya Janata Party, taking a big decision, has announced not to participate in any agitation, sit-in and demonstration.
कोरोना वायरस के दुनियाभर में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस समय इटली और ईरान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। वहीं, भारत, अमेरिका, पाकिस्तान समेत तमाम देशों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब संख्या 150 हो गई है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए किसी भी तरह के आंदोलन, धरने और प्रदर्शन में शामिल नहीं होने का ऐलान किया है.