कोरोना को लेकर अफवाहों का दौर भी चल गया है। हालांकि सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना जैसे गंभीर विषय पर अफवाह नहीं फैलाई जाए लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे। इंदौर के तिलकनगर में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर चल रही थी। जानकारी लगने पर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने खबर को झूठा बताया, वहीं जिस व्यक्ति के बारे में कोरोना की अफवाह फैलाई जा रही थी, खुद उनका वीडियो सामने आया है। जिसमें वो सेहतमंद दिखाई दे रहे हैं। इसमें ट्रेडर एसोशिएशन के जनरल सेकेट्ररी राजीव सूरी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं मैं खुद हरीश अरोड़ा के साथ खड़ा हूं जिनको कोरोना वायरस है ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है। कृपया कोरोना को लेकर किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे। इस दौरान वीडियो में पुलिस भी दिखाई दे रही है। वहीं खुद व्यवसायी हरीश अरोड़ा ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है।
Be the first to comment