Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
Video: racket busted in vadodara, 8 arrested by gujarat police

वडोदरा. गुजरात में वडोदरा के मुजमहुडा क्षेत्र में स्थित एक रिहायशी फ्लैट में सेक्स रैकेट चल रहा था। पता चलने पर पुलिस ने वहां रेड मारी। जिसमें 4 राजस्थानी युवतियां पकड़ी गईं। जबकि, 3 ग्राहक भी मौके से हत्थे चढ़े। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पूरी कार्रवाई में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मगर, इस रैकेट का मुख्य सूत्रधार विपुलगीरी गोस्वामी नहीं पकड़ा जा सका। वह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। पता चला है कि, मुजमहुडा स्थित सिल्वर आर्केड कॉम्प्लेक्स के बी-विंग के फ्लैट नंबर—303 और 304 में यह रैकेट संचालित किया जा रहा था।

Category

🗞
News

Recommended