Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने प्रेस वार्ता कर कोरोनावायरस से संबंधित जानकारी दी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सहारनपुर की जनता से यह अपील की अगर बाहर विदेश से कोई भी व्यक्ति जनपद में आता है तो उसके बारे में शासन को अवगत करा दें। जिससे कि हम लोग शासन व सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार प्रोटोकॉल्स के आधार पर उन लोगों की जांच व उपचार भी करा सकें। जिलाधिकारी ने जनता से की सहयोग की अपील इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सहारनपुर की जनता कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी अफवाह ना फैलाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन व सरकार द्वारा जो भी एडवाइजरी जारी की गई है उन एडवाइजरी के आधार पर जो प्रोटोकॉल हैं उन्ही के आधार पर हम सभी प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए जनपद सहारनपुर में पूरी तरह तैयार हैं। जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा बाहर विदेशों से जनपद में आने वाले सभी लोगों पर शासन की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है।वैसे तो विदेशों से आने वाले यात्रियों को तुरंत एयरपोर्ट पर ही पूर्ण चेकअप के बाद ही आगे भेजा जा रहा है। लेकिन फिर भी हम लोग अपनी ओर से पूरी तैयारी किए हुए हैं।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended