डबरा से विधायक इमरती देवी ने भी बेंगलुरू से वीडियो जारी कर सिंधिया को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा- कहा कि कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद हमें काम नहीं मिल रहा था। कमलनाथ के नेतृत्व में बुरा हाल हो गया था। महाराज जहां भी बोलते वहां जाने को तैयार हूं। वे कुएं में कूदने कहेंगे तो वो भी कर दूंगी। मैं हमेशा उसके साथ रहूंगीं। सभी 19 विधायक अपनी मर्जी से यहां हैं। हमें खुशी है कि सिंधिया ने भाजपा में जाने का निर्णय लिया है।
Be the first to comment