Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
आपसी भाईचारा के पर्व होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। होलिका दहन से लेकर होली खेलने के लिए बच्चे, बड़े काफी खुश दिख रहे है। एक सप्ताह पूर्व से चल रही तैयारी अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। जगह-जगह स्थापित होलिकाओं में उपली, लकड़ी आदि डालने के लिए लोग जगह-जगह पहुंच रहे हैं। शाहजहांपुर के मुख्य बाजारों में होली के रंगों के साथ ही कपड़ा, ज्वैलरी, शृंगार के सामान, नमकीन, चिप्स, पापड़ की खरीददारी लोग कर रहे हैं। तो वहीं खोवा तथा सूजी की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। होली को देखते हुए युवाओं और बच्चों में होली का रंग अभी से चढ़ने लगा है। पर्व को देखते हुए बाजारों में भी चहल-पहल दिख रही है। शहर के शापिंग माल, कपड़ा की दुकान, किराना की दुकान पर खरीददारों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया है। ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए कपड़ा और रेडीमेड के दुकानदारों ने अलग-अलग स्कीमें चला रखीं है। आपको यह भी बता दें की होली के रंगों का नशा लोगों के सर पर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि उन्हें केरोना वायरस का बिल्कुल भी भय नहीं है। शहर के मुख्य बाजारों में केरोना वायरस का डर लोगों में नहीं दिख रहा है। और वह बिना किसी डर के खरीदारी कर रहे हैं।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended