ग्राम मनोहरापुर के मजरा बढ़ईपूरवा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव में एक युवती की लाश उसी के घर में दुपटे से लटकी हुई मिली। परिजनों के मुताबिक घर में कोई नही था, सब बाहर खेतों में काम करने गए हुए थे। घर आए तो देखा कि बेटी की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई है। खबर चारों तरफ आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच पड़ताल करने लगी। प्रथम दृष्टया शव को देखने से प्रतीत होता था कि लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस संबंध में परिजनों ने किसी प्रकार का केस पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं करवाया है। मृतिका खुशबू की मां ने मीडिया से बताया कि हम लोग नहीं जानते कि बेटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। बहरहाल यह संदेह बना हुआ है कि मौत की वजह आखिर क्या थी, ऐसी कौन सी मजबूरी थी जिसके चलते एक हंसती खेलती जिंदगी फांसी के फंदे पर झूल गई।