बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक भाई ने घर में सो रही अपनी मासूम बहन की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी। इस हत्या को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में पुलिस ने घटना की जांच कर आरोपी सौतेले भाई को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई थी। पुलिस ने बुधवार को हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी भाई को जेल भेज दिया है।