Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/4/2020
लगरा पामगढ़ जांजगीर चाम्पा

-श्रीमद भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ

- जांजगीर जिले के पामगढ़
क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लगरा के अद्वैत आश्रम में 8 दिवसीय भव्य श्रीमद्भागवत का आयोजन किया गया । यहाँ विगत चार वर्षों से लगातार बिना समिति गठित किये भागवत का आयोजन किया गया है । बता दें कि आयोजन स्थल को सन 1994-95 से अद्वैत आश्रम का नाम दिया गया है यह आश्रम शमशान में स्थित है । यह शमशान आज भी संचालित है ग्रामीण बस्ती से दूर होने के बावजूद आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक दिखती है ।यहाँ श्री जीवानंद जी महाराज 18-09-2011को वह मुक्ति धाम अवदैत आश्रम में समाधि ले लिया गया व चार वर्षों से संगीतमय श्रीमद भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ 24.02.2020से 02.03.2020तक आचार्य रुपेश चौबे जी महाराज के द्वारा भागवत यज्ञ कराया जा रहे थे वही इस कार्यक्रम के आयोजक अवदैत आश्रम व समस्त ग्राम वासी है। वही रोजाना अलग- अलग दान दाताओ द्वारा भंडारा चलाया जा रहा था ।

Category

🗞
News

Recommended