शाहजहांपुर: 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, अरोपी सहित चोरी का सामान किया जब्त

  • 4 years ago
जनपद शाहजहांपुर में थाना सिंधौली में हुई एक लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया। पुलिस ने इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सामान, मोटरसाईकिल व अवैध आसलाह भी बरामद किया है। आपको बता दें कि बीती 27 फ़रवरी को थाना सिंधौली क्षेत्र में एक दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देश दिए। आपको बता दें की बीती रात्रि को पुलिस टीम थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था व वांछित अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जो 26 फ़रवरी को लूट घटना हुई थी उसके अभियुक्त मोटरसाइकिल से कोरोकुईयां की ओर से आ रहे हैं। सुचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त बाइक सवार अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा रोके जाने को देख कर दोनो अभियुक्त फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने अपने आप को बचाते हुए पुनः घेरेबन्दी कर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दोनो अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट का माल, अवैध आस्लाह भी बरामद किया है।