मंदसौर के पास एक चमत्कारिक जल स्थान है जहां छोटे से गड्ढे में कभी पानी नहीं सूखता है। जल पहाड़ पर देव स्थान पर 2 फिट कुंड में पानी है जिससे कई रोग दूर होते हैं। मंदसौर जिले के गरोठ तहसील के अंतर्गत कोटडा बुजुर्ग गांव के करीब पहाड़ी पर धर्मराज मंदिर है, यह एक अति प्राचीन देवस्थान है जो चमत्कारी होने के साथ-साथ जंगल के बीच में बसा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह स्थान प्राचीन होने के साथ-साथ चमत्कारी भी है, यहां 2 से 3 फीट गहरा कुंड है इसमें हर समय पानी भरा रहता है। वैसे पहाड़ो पर पानी नहीं मिलता है पर इसमें हमेशा पानी भरा रहता है। यदि हम इसको खाली भी करते हैं तो उतना ही पानी फिर आ जाता है इसका पानी पीने से कई रोग दूर होते हैं।
Be the first to comment