बड़वानी -टीआई पर लगे मारपीट के आरोप

  • 4 years ago
बड़वानी- भारतीय किसान संघ व किसान के परिजनों द्वारा एसपी ऑफिस पहुँच ग्राम करी निवासी किसान मोहन सिंदड़ा के साथ वाहन चैकिंग के दौरान सिलावद टीआई आरआर बड़ोले द्वारा मारपीट करने के विरोध में एएसपी सुनीता रावत को सिलावद थाना प्रभारी पर उचित कार्रवाही के लिए ज्ञापन सौपा। दरअसल पीड़ित किसान ने बताया सोमवार शाम सिलावद में थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान किसान मोहन सिंदड़ा का टमाटर से भरा वाहन खेत से निकालकर जा रहा था जिसे पुलिस द्वारा रोक पूछताछ की जा रही थी ड्राइवर द्वारा किसान को मौके पर बुलाकर कहा की गाड़ी के कागज पूरे है फिर भी पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा हैं किसान द्वारा थाना प्रभारी के साथ बातचीत के बीच थाना प्रभारी द्वारा मारपीट की गई वही किसान को थाने लेजाकर मारपीट कर किसान की जेब में रखे रुपये भी निकाल लिए गए। किसान को जब होश आया तब उसे पुलिस ने छोड़ दिया परिजनों ने किसान को बड़वानी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ उसका इलाज जारी हैं। भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष ने पुलिस द्वारा किसान के साथ मारपीट को लेकर एएसपी से सिलावद थाना प्रभारी पर एफआईआर करने की बात कही। वही एएसपी सुनीता रावत ने बताया डॉक्टर की जांच रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाही की जाएगी।