Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
शामली के कैराना में रुपयों के लेनदेन को लेकर युवक पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जहां हमलावरों ने उसे गर्दन और पेट में चाकू से वार किया है। इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना कैराना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बधुपुरा की है। बताया जा रहा है कि फुरकान अपने घर के अंदर लेटा हुआ था। पीड़ित के मुताबिक तभी गांव के ही दो महिलाओं सहित तीन लोग घर के अंदर घुस आए। आरोप है कि उस पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया। चींख पुकार सुनकर परिजन घटनास्थल पर दौड़े, जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित फुरकान ने बताया कि गांव के ही युवक के उस पर 88 हज़ार रुपए थे, जिसका हिसाब उसने गणमान्य लोगों के बीच में फाइनल कर दिया था। उधर, जिला अस्पताल में तैनात इमरजेंसी चिकित्सक डॉण् संजय राठी ने बताया कि घायल को गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Category

🗞
News

Recommended