Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/24/2020
शामली कें कांधला थाना क्षेत्र के गांव लोहरीपुर ब्रहमखेड़ा में दो दिन पूर्व जातीय भेद भाव का मामला सामने आया । थाना क्षेत्र के गांव लोहरीपुर ब्रहमखेड़ा में दो दिन पूर्व गांव के हीं सुभाष व कल्लू ने रंजिश के चलते अपने पड़ोसी दलित पालेराम के घर में घुसकर मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था। मारपीट में पालेराम और उसकी पत्नी सीता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़ित ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मारपीट सहित एससीएसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सोमवार को सुभाष और कल्लू के गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया, और लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दूसरी और क्षेत्र के गांव गढ़ी श्याम निवासी वारंटी संजीव उर्फ संदीप पुत्र सरदारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Category

🗞
News

Recommended