बॉलीवुड डेस्क. विकी कौशल ‘सरदार उधम सिंह’, ‘तख्त’ और मेघना गुलजार की सैम मानेक शॉ की बायोपिक कर रहे हैं। ‘तख्त’ की तैयारी वे जोर-शोर से कर रहे हैं। विकी ने आगे बताया- "मुझे फिल्म में घोड़े दौड़ाने हैं और इन पर बैठकर जंग के कई सीन भी देने हैं तो सबसे ज्यादा तैयारी घुड़सवारी की कर रहा हूं। इसके लिए मुंबई के महालक्ष्मी रेस क्लब में नियमित घुड़सवारी सीख रहा हूं। इसे सीखते हुए महीने भर से ऊपर हो गया है। इतने दिनों में मैं इतना सीख गया हूं कि अब घोड़े से गिरता नहीं हूं।
Be the first to comment