खुटार: मांगे मनवाने को पानी की टंकी पर चढ़े युवा

  • 4 years ago
पिछले कई महीनों से प्रार्थना पत्र देनें के बाद भी समस्याओं का समाधान न होने से नाराज खुटार के गांव रजमना निवासी सर्वेश अवस्थी उर्फ गुड्डू नगर के नगर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसी बीच कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। आशीष और सर्वेश अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर समस्या का समाधान न होने तक पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरने की बात कह रहे हैं। इन युवाओं का कहना है जो निष्पक्ष कार्य करनें वाला अधिकारी आता है। उसका यहां के दलाल और चाटुकार नेता मंत्रियों और बड़े नेताओं को गुमराह कर ट्रांसफर करा देते हैं। इसी को लेकर एसडीएम पुवायां सौरभ भट्ट का ट्रांसफर रुकवाने और अपनीं मांगों को लेकर कुछ युवा पानीं की टंकी पर चढ़ गए हैं। पानी की टंकी पर चढ़े होने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। तो वहीं सूचना पहुंची पुलिस युवाओं को उतरवाने का कर रही है। मामला शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र का है।

Recommended