3 माह से लापता पत्नी, बच्चे के चलते पानी टंकी पर चढ़ा पीड़ित युवक

  • 4 years ago
लखनऊ। थाना आशियाना अन्तर्गत शिवानी पब्लिक स्कूल के निकट युवक अपनी मांगो को लेकर चढ़ा पानी की टंकी पर युवक का आरोप है कि पिछले लगभग दो माह से उसकी पत्नी व 3 वर्ष के बेटा लापता है, जिसकी रिपोर्ट सरोजनी नगर थाने में दर्ज है पीड़ित युवक पिछले दो माह से थाने चक्कर लगा रहा है। पुलिस यह कह कर गुमराह कर रही है कि कल तुम्हारी पत्नी आएगी लेकिन आज काफी समय बीत गया कोई सुनवाई नही कर रहा है।

Recommended