खेत पर शौंच को गई महिला से लुटेरे ने मोबाईल व आभूषण लूटे

  • 4 years ago
जसवंतनगर: शासन व प्रशासन जहां खुले में शौच जाने से रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके लोग घरों में शौचालय बनवाने के प्रति गंभीर नहीं है। इसके चलते आए दिन महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं। शनिवार को मोहल्ला लुधपुरा से शौच के लिए खेतों पर गई महिला के एक लुटेरे ने मोबाईल व आभूषण लूटकर फरार हो गया। नगर के मोहल्ला लुधपुरा निवासी दिलीप कुमार की पत्नी घर में शौचालय न होने से शुक्रवार को सुबह शौच के लिए खेतों पर गई थी। वहां पहुंचे एक युवक ने पीछे से गला दबाकर अचेत कर हाथ मे पकड़े मोबाइल व पैरों में पहने पायलों उतार लिए। इसके बाद लुटेरा वहां से फरार हो गया। कुछ समय बाद बदहवास महिला रोती हुई घर पहुंची व  परिजनों को आपबीती सुनाई। लूट की जानकारी होते ही पीड़िता के घर पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ खेतों पर जाकर लुटेरे की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पहुंची तथा घटना की छानबीन शुरू की। पीड़िता ने बताया कि लुटेरा मुँह बांधे हुए था। बताते चले इस इलाके में इस तरह की लूट की घटना कई बार घट चुकी है लेकिन पुलिस अनजान बनी हुई है।