Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
कैराना क्षेत्र के गांव जहानपुरा में ग्रामीणों ने बाईपास को पक्का बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने परेशानियों को देखते हुए बाईपास का निर्माण कराने की मांग की है। क्षेत्र के ग्राम जहानपुरा में दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि गांव में बाईपास की हालत बेहद खराब हो गई है। आजतक बाईपास को पक्का नहीं बनवाया जा सका है। बाईपास के कच्चा होने के कारण बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। बाईपास में वर्तमान में काफी गहरे गड्ढे हो चुके हैं। जहां से निकलने वाले अक्सर किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस निर्माण हेतु सांसद और विधायक से भी वह मिल चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से भी मांग की जा चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended