जसवंतनगर के कुंजपुरा निवासी बुजुर्ग मोतीलाल ने बताया कि वह कचौरा मार्ग सुघर सिंह स्कूल के पास वाहन के इंतजार में खड़ा था। उसी समय दो युवक मोटरसाइकिल से आए और बोले कि आओ हम तुमको मॉडर्न तहसील भवन छोड़ दे जिस पर उनके साथ बीच में बैठ गया। सदर बाजार बड़ा चौराहे के आगे टप्पेबाजों ने मोबाईल घर पर रह जाने पर घर वापस जाने का बहाना बनाकर मोतीलाल को उतार दिया। इसके बाद बाइक सवार वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग ने जब अपनी जेब में हाथ लगाया तो कटी जेब देख उसके होश उड़ गए। जेब में रखे 13 सौ से अधिक रुपये गायब थे। रोता बिलखता मोतीलाल थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई। मोतीलाल के मुताबिक वह रुपये लेकर केसीसी के बकाया धन जमा करने बैंक जा रहा था।
Be the first to comment