गर्भवती को लेकर 20 किमी पैदल चलीं महिलाएं

  • 4 years ago
कुल्लू. सड़क सुविधा न होने के कारण शाक्टी मरौड़ गांव की एक गर्भवती महिला सुनीता को गांव की महिलाओं ने कुर्सी में बैठाकर पहाड़ियाें के दुर्गम रास्ते से सड़क तक पहुंचाया। ये महिलाएं कुर्सी को अपने कंधों पर रखे थीं। गांव से करीब 20 किलोमीटर पगडंडी वाले खतरनाक रास्ते से होकर गांव की महिलाओं ने प्रसूता को पहले निहारनी तक पहुंचाया, उसके बाद गाड़ी के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

Recommended