जनपद कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाघपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत उसकी बिगड़ने लगी। ससुराल वाले उसे अस्पताल ले जाते, उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। सुबह जब इस बात की सूचना मायके पक्ष वालों को हुई, तो वे बेटी के ससुराल पहुंचे। जहां उसकी बेटी पप्पी का शव पड़ा था। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला का मायका गौरी शोभन मैथा में है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए।
Be the first to comment